Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

तुमकुर ग्रामंतर के होसल्ली ग्राम में चल रहे श्रीराम क्रशर की समस्या पूछने गये ग्रामीणों पर जानलेवा हमला.

लोकेशन
तुमकुर /कर्नाटक
जिला ब्यूरो
जिला संवाददाता एन अर श्रीनिवास मूर्ति  के साथ संवाददाता ए एन पीर

**तुमकुर ग्रामंतर के होसल्ली ग्राम में चल रहे श्रीराम क्रशर की समस्या पूछने गये ग्रामीणों पर जानलेवा हमला.**

तुमकुर के होसल्ली ग्राम में श्री राम क्रशर का खतरा बढ़ गया है और जब ग्रामीण सवाल पूछने गए तो श्री राम क्रशर पर काम करने वाले करीब 25 से 30 युवकों ने होसल्ली के ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया, चारों लोगों का इलाज तुमकुर सार्वजनिक अस्पताल में चल रहा है.

वहीं इसी गांव में आनंद नाम के व्यक्ति ने कृष्णप्पा और शोभा की दुकान से सिगरेट मांगने के बहाने महिला के साथ मारपीट की और महिला के गले से 40 ग्राम की मंगलिया चेन छीन ली और भद्दी-भद्दी गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी और बर्बाद कर दिया. कृष्णप्पा की दुकान टोड डाली

ग्रामीणों ने इस बात पर आक्रोश जताया कि इतना कुछ होने के बाद भी किसी पुलिस अधिकारी ने आकर कार्रवाई नहीं की

वे दिन में लगभग एक बार पत्थर विस्फोट करते हैं, लेकिन अगर हम सुनें कि इस चट्टान विस्फोट के कारण हमारे सभी घरों में दरारें पड़ गयी हैं, तो हम किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं देंगे।

पिछले दिनों उन्होंने जिला कलेक्टर को अपील पत्र सौंपा था, लेकिन जिला कलेक्टर ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो ग्रामीणों ने रोना रोते हुए कहा कि जिला कलेक्टर हमें न्याय दिलाने की कृपा करें.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!