राजन कुमार ने भी अपना लक्ष्य सिविल सेवा को बताया और अपने सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों को दिया। इस मौके पर बृजनंदनी समूह के निदेशक डॉ. अखिलेश अग्रहरी ने बच्चों और शिक्षकों को मिष्ठान खिलाते खिलाकर बधाई देते हुए कहा कि इनकी मेहनत से विद्यालय को गौरवान्वित होने का मौका मिला है। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। 80% से ऊपर मार्क्स पाने वाले बच्चों की संख्या अधिक रही। इस मौके विद्यालय प्रशासन के लोग एवम् बच्चे काफी प्रसन्न दिखाई दिए।
इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, प्रधानाचार्या दीपानिता चक्रवर्ती, प्रधानाचार्य डॉ. एनपी सिंह, आलोक सिंह, वाचस्पति, प्रियेश नायर, अनिल, कुंदन सिंह, सतेंद्र यादव और टॉपर्स के अभिभावक भी मौजूद रहेटॉपर अर्पिता दुबे ने कहा कि वो आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। उसने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार को दिया। कहा कि शिक्षकों ने परीक्षा के लिए जिस प्रकार से तैयारी करवाई उसी का परिणाम है कि मैं बोर्ड परीक्षा और जेईई में सफल हो पाई।वहीं 12वीं में राजन कुमार 93 प्रतिशत, संजना यादव 91.6 प्रतिशत, जिया कुमारी 91 प्रतिशत, नंदनी यादव 91 प्रतिशत, अमित डोकानिया 91 प्रतिशत, नेहा कुमारी 90 प्रतिशत एवं 10वीं में सृष्टि 95 प्रतिशत, नैंसी अग्रहरी 93 प्रतिशत, विकास 92 प्रतिशत, प्रियांशी 91 प्रतिशत, प्रगति यादव 91 प्रतिशत लाकर विद्यालय का नाम रोशन की हैं।