शहर के गांधीगंज निवासी शुभम केसरवानी, शुभम गुप्ता ने बताया कि मोहल्ले में मटमैले पानी की सप्लाई की जा रही है। पानी से बदबू भी आती है। गंदे पानी में कीड़े भी आ रहे हैं। इस पानी को बोतल में लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिखाया, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है।
गोला बाजार के कुलदीप गुप्ता, महेंद्र केशरवानी, राजा, पप्पू, बच्चा केशरवानी बताया कि जल संस्थान शहर में पानी की सप्लाई करता है। कई दिनों से गंदा पानी आ रहा है।शहर कुबेर गंज निवासी राजेश कुमार, भोला नामदेव व राहुल दुबे ने बताया कि पाइप लाइन से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। इससे हैडपंप से पानी भरना पड़ता है।जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता डीके सत्संगी ने बताया कि उनके विभाग में ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है।
यदि कोई जानकारी देगा तो मौके पर टीम भेजकर सही कराया जाएगा।