पर्यावरण प्रेमी सांगाराम सुथार ने जन्मदिन के मौक़े पर पक्षियों के लिए लगाए परिंडे!
रासला पंचायत के सांवता निवासी सांगाराम सुथार ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर ओरण टीम के सदस्यों के साथ देगराय ओरण में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए, उन्होंने बताया कि मेरा शुरू से ही पर्यावरण के प्रति अटूट प्रेम एव स्नेह हे। मै इस अवसर पर देगराय ओरण में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उसमे हमेशा पानी डालने का संकल्प ले रहा हूं। ओरण में परिंडे लगाने में मेरे सहयोगी पर्यावरण प्रेमी सुमेरसिंह भाटी व डूंगर सिंह भाटी ने बताया कि गर्मियों के मौसम में बेज़ुबान पक्षियों के लिए पानी की सख्त आवश्यकता होती है। इसलिए मैने इस अवसर पर यह पहल की हे ताकि मेरी इस पहल से गांव के युवा प्रेरणा लेकर भी इस तरह के कार्य कर सकते हैं और इस भयंकर गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों के लिए यह मेरा कार्य वरदान साबित होगा।