*अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर। मौके पर ही पति पत्नी की हुई मौत
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
मैनपुरी। मैनपुरी आगरा मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। जिससे पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। ट्रक चालक ने घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक को भगा ले जाने का प्रयास किया ।लेकिन ऊहा मौजूद लोगो ने चालक को भागते हुए पकड़ लिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को और ट्रक अपने कब्जे में ले लिया पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार फिरोजावाद की तहसील शिकोहाबाद निवासी राजकुमार सिंह पुत्र जनक सिंह सोमवार की सुबह अपनी पत्नी शशि प्रभा के साथ बाइक पर सवार होकर मैनपुरी में रह रहे किसी बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए आ रहे थे।जैसे ही आगरा मैनपुरी मार्ग पर ग्राम औडन्य के समीप पहुंचे उसी समय हनुमान मंदिर के पास एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक चालक ने लापरवाही से चलाकर बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दंपति की से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक ने घटना को अंजाम देकर भागने का प्रयास किया तो मौके पर जमा भीड़ ने चालक को पकड़ लिया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के चालक को हिरासत में लेकर ट्रक अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्मार्टम कराया। जानकारी मिलने पर परिजन भी पहुंच गए। सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।