रामपुर टांडा। टांडा में सी बी एस सी द्वारा संचालित संत जॉन बियानी स्कूल का हाई स्कूल का रिजल्ट सत प्रतिशत रहा इस बार हाई स्कूल की परीक्षा में सत्तर छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी और सभी अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हुए ।उसमे आयुष सिंह ने 98.80%अंक पाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।इसके अतिरिक्त प्रकृति सिंह 94.80% स्वेता चौहान 94% आदर्श सिंह 93.8% समर्थ सिंह 93.6% अंक लेकर श्रेष्ठ सूची में अपना नाम दर्ज करवाया और विद्यालय का नाम रोशन किया । विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर थेरेशा ने छात्र छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर विद्यालय के फादर ,शिक्षक और शिक्षिका और छात्र छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद रहे।
2,522 Less than a minute