Uncategorizedताज़ा ख़बरें

मुसलमानों को जिक्र कर किया अलर्ट, राम मंदिर और CAA समेत 5 गारंटी, जानें बंगाल के बैरकपुर में क्या बोले मोदी

कौशिक नाग-कोलकाता-मुसलमानों को जिक्र कर किया अलर्ट, राम मंदिर और CAA समेत 5 गारंटी, जानें बंगाल के बैरकपुर में क्या बोले मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बैरकपुर पहुंचे। यहां उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा बंगाल कभी घुसपैठियों के खिलाफ आंदोलन करता था, आज यहां घुसपैठिए फलफूल रहे हैं। आज बंगाल में बम बनाने की होम फैक्ट्री चल रही है। बंगाल में टीएमसी सरकार राम का नाम नहीं लेने देती है। पीएम ने जय श्री राम के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार, टीएमसी सरकार राम नवमी नहीं मनाने देती। कांग्रेस और लेफ्ट ने भी राम मंदिर के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, क्या ऐसे लोगों के हाथ में यह महान देश सौंपा जा सकता है क्या? यह देश उनको दे सकते हैं क्या? पीएम ने कहा कि कांग्रेस इंडि अलायंस ने वोट बैंक की पॉलिटिक्स के आगे घुटने टेक दिए हैं। वह कहते हैं मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो। टीएमसी विधायक कहता है हिंदुओं को भागीरथी में बहा देंगे, सोचिए इतनी हिम्मत, इतना साहस? पीएम ने कहा कि इन लोगों ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है। तृष्टिकरण की जिद में इंडि अलायंस एससी, एसटी ओबीसी को मिलने वाला आरक्षण भी छीनना चाहता है। ये लोग कह रहे हैं कि आरक्षण अब मुसलमानों को दिया जाए, वह भी आधा-अधूरा या थोड़ा नहीं, पूरा आरक्षण मुसलमानों को दिया जाए। क्या यह बात आप स्वीकार करेंगे, क्या यह अन्याय स्वीकार करेंगे? कर्नाटक का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि वहां कांग्रेस ने सारे आरक्षण मुसलमानों को दे दिए हैं। भाई-बहन आप लोगों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। वोटबैंक की इसी राजनीति ने मानवता की रक्षा करने वाले को विलन बना दिया। सीएए कानून, पीड़ितों को नागरिकता देने का कानून है, इससे किसी की नागरिकता नहीं छिनती है लेकिन टीएमसी, कांग्रेस जैसे दलों ने इसे अपने झूठ के रंग से रंग दिया है। ये लोग विभाजन के पीड़ितों को उनका हक देने का विरोध कर रहे हैं। मतुआ, नामशुद्र साथियों को नागरिकता देने के खिलाफ हैं ये लोग। ये लोग सीएए कानून के खत्म करने की बात कह रहे हैं।पीएम मोदी ने कहा कि आज TMC हो या कांग्रेस या फिर पूरा इंडी अलांयस, मैं डंके की चोट पर बंगाल को पांच गारंटी दे रहा हूं। जब तक मोदी है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। जब तक मोदी है, SC-ST-OBC का आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा। मोदी ने हिंदुत्व पर जोर देते हुए कहा कि जब तक मोदी है, रामनवमी मनाने से, भगवान राम की पूजा से कोई आपको रोक नहीं पाएगा। जब तक मोदी है, राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कोई पलट नहीं पाएगा। जब तक मोदी है, CAA कानून को भी कोई रद्द नहीं कर पाएगा। पीएम ने कहा कि वोटबैंक की राजनीति ने CAA जैसे मानवता की रक्षा करने वाले कानून को विलेन बनाकर पेश किया। CAA कानून तो पीड़ितों को नागरिकता देने का कानून है, इससे किसी की नागरिकता नहीं छिनती। लेकिन कांग्रेस-TMC जैसे दलों ने इसे भी अपने झूठ के रंग से रंग दिया। TMC-कांग्रेस के इंडी अलांयस ने तुष्टिकरण और वोटबैंक की पॉलिटिक्स के आगे घुटने टेक दिए हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!