ताज़ा ख़बरेंराजस्थान

ग्राम सेवा समिती के अधिकारियों की बैठक मे नही हो पाया ठोस निर्णय

समिती के कर्मचारियों ने समाधान ना होने तक सम्पूर्ण कार्यो के बहिस्कार जारी रखने की दी चेतावनी

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ राजस्थान

मनोज सोनी- टोंक/ग्राम सेवा समिती के कर्मचारियों की युनियन द्वारा मांगो के सन्दर्भ मे. गुरुवार 9-05-2024 को टोंक मे सोनल माथुर सयुक्त रजिस्टार की अध्यक्षता मे आयोजित की गई जिसमे कॉपरेटिव बैंक
प्रबंध निदेशक ने समिती के कर्मचारियों को आशवस्त किया क़ी कर्मचारीयों के हिस्सा राशि के तत्काल आदेश कर दिये गये।

कर्मचारियों के हित मे कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये जो की यूनियन के पक्ष मे नही हो सके इस पर यूनियन लीडर
शिव चरण शर्मा जिला अध्यक्ष राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जयपुर इकाई टोंक ने बताया की हमने शनिवार को 4-05 -2024 समितियो के कर्मचारीयों के वर्षो से रुके हुए वेतन की मांग को लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी।

जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती है तब तक समितियों के सभी कार्यो का बहिष्कार जारी रहेगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!