Uncategorizedअजमेरजोधपुर ताज़ा ख़बरेंबीकानेरमौसमराजस्थान

गर्म हवाओं का असर |

यहां आज दिन का तापमान |

खींवसर- सुबह से ही तेज धूप पड़ रही है। सोमवार को दिनभर धूप खिलने के बाद तपिश तेज हो गई है। यहां आज दिन का तापमान 41 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले रविवार रात तक भी गर्म हवा के थपेड़ों से आमजन झुलसते नजर आए। बीती रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।नागौर में दिन में कभी-कभी धूलभरी आंधी भी चल रही है। रविवार को भी दिनभर धूप की वजह से आमजन को भीषण गर्मी से जुझना पड़ा। दोपहर में तीखी धूप के कारण गर्मी व लू का असर रहा। बाइक और पैदल चल रहे लोगों को तेज गर्मी ने परेशान किया। सोमवार को गर्म हवाओं का असर भी खूब रहा तो गर्मी के तेवर तेज हो गए है। सोमवार को तेज धूप के साथ गर्मी भी तेज हो गई। लू के थपेड़ों ने राहगीरों को सड़कों पर निकलना मुश्किल कर दिया है। दोपहर के समय लोग गर्मी से बचने के लिए कपड़े से मुंह व शरीर ढके हुए दिखाई दे रहे हैं। सड़कें सूनसान नजर आने लगी हैं, क्योंकि गर्मी बढ़ने के साथ लोगों का घरों से बाहर निकलना भी कम हो गया है।

सँवानदाता-: अमित खींवसर, नागौर,राज.

919828967336

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!