ताज़ा ख़बरेंमंडला

कलेक्टर ने लिया घायलों के उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा*

कलेक्टर ने लिया घायलों के उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा*

शिवम यादव की रिपोर्ट

मंडला। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मंगलवार की शाम को रामनगर में हुई घटना के घायलों के उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने घायलों से चर्चा करते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछी। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय के एक्स-रे, सीटी स्केन, ब्लडबैंक, पेथोलॉजी आदि की सेवाएं तत्काल उपलब्ध कराते हुए घायलों को समुचित उपचार प्रदान करें। उन्होंने दवाईयों की उपलब्धता, परिजनों के रूकने एवं भोजन तथा तात्कालिक सहायता प्रदान करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!