
आज भाजपा जिला प्रधान सेवक “श्री रजनीश धीमान जी” के निर्देशों अनुसार “मंडल सुभाष नगर” के वार्ड नं 6″ में “भाजपा सेवादार सरदार अमरजीत सिंह काली जी” ने “एक विशाल मीटिंग” करवाई, जिस में मुख्य अतिथि के रूप में “मेरे बड़े भाई और भाजपा जिला लुधियाना से MP उम्मीदवार सरदार रवनीत सिंह बिट्टू जी” उपस्थित हुए, हमारे “वार्ड नं 6 के इलाका निवासियों” ने “BJP MP बिट्टू जी” का बहुत “गर्मजोशी” से “स्वागत” किया, इस अवसर पर विशेष रूप से भाजपा पंजाब उपाध्यक्ष “श्री जतिंदर मित्तल जी” उपस्थित हुए,इस अवसर पर पंजाब भाजपा नेता “श्री हरीश टंडन जी” उपस्थित हुए, इस अवसर पर विशेष रूप से हमारे आदरणीय विधायक पूर्वी “श्री जगमोहन शर्मा जी” उपस्थित हुए, इस अवसर पर हमारे बड़े भाई ओर जिला सचिव “श्री नवल जैन जी”,”मंडल प्रभारी श्री देवी सहाय टंडन जी”, “वार्ड नं 12 से सरदार गुरबक्श सिंह बिल्ला जी”, वार्ड नं 13 से इंचार्ज बड़े भाई और मंडल महामंत्री श्री विक्की राणा जी उपस्थित हुए, “वार्ड नं 7 से एडवोकेट श्री लवप्रीत शवि जी”, “एस सी मोर्चा जिला सचिव श्री मनोज मोजी जी”, भाजपा नेता “श्री पतंजली शर्मा जी”,” मंडल सुभाष नगर प्रधान सेवक “अमित रॉय”,मंडल महामंत्री “श्री अशोक भूमला जी, “वार्ड नं 6 के शक्तिकेन्द्र इंचार्ज”,”वार्ड नं 6 के बूथ प्रधान”,ओर सभी “वार्ड नं 6 के इलाका निवासी” उपस्थित रहे, सभी का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद…