हाथरस सांसद के लिए दो जिलों के पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू , लोगों में दिख रहा उत्साह
तीसरे चरण के तहत हाथरस लोकसभा क्षेत्र में मतदान शुरू हो गया है । इसमें पांच विधानसभा क्षेत्र हैं । इनमें से तीन हाथरस जिले और दो विधानसभा क्षेत्र अलीगढ़ जिले के हैं । 19.34 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर अपना सांसद चुनेंगे । हाथरस जिले के विधानसभा क्षेत्र सदर , सादाबाद व सिकंदराराऊ के 11.55 लाख मतदाता शामिल हैं । अलीगढ़ जिले के छर्रा व इगलास विधानसभा क्षेत्र के 7.79 लाख मतदाता हैं । इसके चलते संपूर्ण अलीगढ़ जिले में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है । 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं ।