- रिपोर्टर : शिवप्रकाश
गौरव तिवारी वो नाम जिस जिलें मे जाते है लोग उन्हे याद करते है
कटनी : आज भी लोगो के जुबा पर है गौरव तिवारी का नाम , जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौरव तिवारी के नाम के चर्चे आज भी है , कटनी जिले मे किसी भी प्राकार अवैध काम संचालित होता देख कर लोगो के जुवा पर सिर्फ एक ही नाम आज भी कटनी रहवासी का कहना है, कि कटनी जिला मे बढ़ रहे अपराध व अवैध कारोबार मे रोक सिर्फ एस पी गौरव तिवारी ही कर सकते थे , उनके समय पर कोई भी कटनी जिले मे कोई भी व्यक्ति अपनी साइकल तक बीच सड़क मे खड़े करने से घबराता था! की कही एस पी गौरव तिवारी आजाएं, लेकिन आज कटनी जिला का यह हाल है की गलत जगह साइकल खड़ी करना बात तो दूर यहा कटनी शहर मे लोग मनमर्जी से काम कर रहे है , जगह जगह अवैध शराब पैकरिया चल रही है , और देर रात शराब दुकानों मे से शटर के नीचे से शराब की बिक्री हो रही उन पर कोई रोक नही और कटनी के बीच शहरों मे ओवर लोड रेत हाइवा परिवाहन किया जा रहा , घर से अगर कोई व्यक्ति शहरों मे किसी भी काम से जाता है तो वह अपनी दुकानों के बाहर अपने वाहन खड़ा करके काम करने जैसे ही दुकान के अंदर गये और पलक झपकते ही दुकान मे खड़े वाहन चोरी हो जाते है , और तो कटनी मे अपराधियों के इतने हौसले बुलंद है कि सुबह सुबह घर से बाहर कोई महिला टहलने के लिए निकले तो उनके गले झप्टा मारके चेन उड़ा ले जाते है चोर, कटनी शहरों बढ़ रहे अपराधों के देख , कटनी जिला के किसी भी क्षेत्र मे अवैध रूप काम होता देख लोगो के जुवा पर सिर्फ एक ही नाम अगर गौरव तिवारी कटनी जिले मे होते तो किसी की हिम्मत नही है की वो कटनी जिले मे किसी भी प्रकार का गलत काम कर सके । आपराधों की फोटो वीडियो