
तुलसियापुर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के परसा स्टेशन में निर्माणाधीन राइस प्लांट में रखे लाखों रुपए की लागत का बिजली केबल चोर उठा ले गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के परसा स्टेशन ग्राम पंचायत में मिनी उद्योगम स्थान में इटवा थाना क्षेत्र के सेमरा के रहने वाले अब्दुल रब को प्लाट संख्या एक से 26 तक एलाॅट है। इसमें वह राइस मिल लगवा रहे हैं। जो कि निर्माणाधीन है। बीते 28 अप्रैल से चार मई तक वह अपने पारिवारिक कार्य से अपने घर इटवा थाना क्षेत्र के सेमरा में रह रहे थे। इसी बीच चोरों ने प्लांट में रखें सभी बिजली के तार, स्टोर में रखा केबल, इलेक्ट्रॉनिक किट मशीन, टूल किट व गैस कटर आदि उठा ले गए हैं। इसकी कीमत लगभग छह लाख रुपए है। पीड़ित ने शोहरतगढ़ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में एसओ शोहरतगढ़ राजकुमार पांडेय ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।