
राकेश सोनी/ सीधी मध्यप्रदेश
*मऊगंज की युवती से सीधी के होटल में दुष्कर्म, पहले प्यार फिर अवैध संबंध अब धोखा,वीडियो बनाकर किया वायरल*.
रीवा। मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती को पास के गांव के ही एक शादीशुदा युवक ने धोखे में रखकर पहले प्रेम जाल में फसाया उसके बाद सीधी जिले के एक होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाएं और उसके बाद वीडियो वायरल कर दिया है पीड़िता द्वारा मामले की रिपोर्ट सीधी सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सीधी सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि पीडित 20 वर्षीय युवती मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली है युवती ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी युवक संजय जयसवाल निवासी ग्राम मढ़ा थाना नईगढ़ी से युवती की लंबे समय से बातचीत हो रही थी बीते 27 अप्रैल को वह युवती को फोन कर सीधी बुलाया जहां से उसे गांधी चौक स्थित एक होटल ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं और उसका वीडियो बनाकर अब वायरल कर दिया है ।
युवती ने बताया कि आरोपी पहले से शादीशुदा था जिसकी जानकारी उसे नहीं थी युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है और पूरे प्रकरण को विवेचना में लिया गया है बताया गया है कि आरोपी संजय जायसवाल के ऊपर पूर्व में भी दुष्कर्म सहित अवैध मादक पदार्थ एक्ने के कई मामले दर्ज हैं कुछ मामले में पुलिस उसकी तलाश भी कर रही है फिलहाल सीधी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।