मंडावर-दी लिटिल चैम्पस स्कूल द्वारा सांइस एंड टैक्नोलोजी एक्टिविटी काँम्पिटीशन किया गया आयोजित
रिपोर्टर/मनोज खंडेलवाल
जन जागरण संदेश/मंडावर नगरपालिका क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम के प्रमुख शिक्षण संस्थान दी लिटिल चैम्पस इंग्लिश मीडीयम स्कूल के द्वारा संस्थान के बच्चो हेतु वर्तमान परिप्रेक्ष्य मे विज्ञान और तकनीक के प्रबल महत्व को देखते हुये इसी दिशा में संस्थान के छात्र छात्राओ को विज्ञान के क्षेत्र मे तकनीकी ज्ञान के महत्व व उसकी बारीकियो को समझाने सहित उन्हे विज्ञान की तकनीको के बारे में उत्साहित करने की दिशा में इस वर्ष भी लगातार चौथी बार संस्थान के द्वारा सांइस एंड टैक्नोलोजी एक्टिविटी कम्पीटीशन कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में संस्थान के कक्षा तीन से लेकर कक्षा दस तक के करीबन तीस छात्र छात्राओ ने भाग लिया जिहोने विज्ञान तथा तकनीक पर आधारित प्रोजेक्ट जिनमे वाँटर कैनाल,राकेट एंड फैन,आलू से बिजली बनाने का संयत्रं,ब्रिज,एसिड रैन,पिनहाँल कैमरा,डे नाईट यंत्र,वाँटर साईकिल,कूलर,वाँटर व्हील,शहर व गाँव की बसावट, वाँटर प्रिपरेशन,पवन चक्की,सौलर सिस्टम जैसे माँडल अपने नन्हे हाथो से तैयार घर पर ही तैयार कर लाकर संस्थान के समस्त छात्र छात्राओ साहित गुरुजनो के समक्ष प्रस्तुत किये जिन्हे संस्थान के एक्जिबिशन हाँल में अलग से प्रदर्शित किया गया व उक्त काम्पीटीशन मे भाग लेने वाले उक्त समस्त छात्र छात्राओ को संस्थान के निदेशक राकेश तिवाडी व प्रधानाचार्य रेखा तिवाडी के द्वारा प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया और कहा गया कि संस्थान के इन नन्हे मुन्ने बच्चो में शिक्षण के साथ साथ ही उनको तकनीक व विज्ञान के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हो सके इसी दिशा में यह कायक्रम इन नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओ के लिये आयोजित किया गया है जहाँ पर हिस्सा लेकर वह अपनी प्रतिभा को निखार सके तथा इसी क्रम मे ही हमारे संस्थान के ही छात्र संदीप पुत्र हरिओम जाँगिड को सत्र 2021-22 के साईंस एंड टैक्नोलोजी अचीवमैन्ट अवार्ड के तहत दस हजार रुपये प्रति वर्ष चार वर्षो तक छात्रवृति प्रदान की जा रही है तथा संस्थान को (एस.ओ.एफ.) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा पत्र तथा ( FIT इंडिया) द्वारा प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो चुके है । इस दौरान विद्यालय के ही गुरुजन वन्दना जैन, आयुषी जैन,काजल खंडेलवाल,दीपेन्द्र शर्मा,मुकेश सक्सैना सहित विद्यालय के छात्र छात्राये मौजूद रहे ।