ताज़ा ख़बरें
Trending

जर्मन भाषा की द्विभाषी पत्रिका का विमोचन किया गया

जिला संवाददाता

‘ जर्मन भाषा की द्विभाषी पत्रिका का विमोचन किया गया

अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विदेशी भाषा विभाग के जर्मन अनुभाग ने जर्मन व अंग्रेजी में द्विभाषी पत्रिका डाई स्टिममेन ‘ ( द साउंड्स ) , का प्रकाशन किया है । इस पत्रिका में विद्वानों के लेखों के अलावा जर्मन अनुभाग के छात्रों की कविता और लघु कथाओं को शामिल गया है । प्रो . मोहम्मद गुलरेज ने पत्रिका का विमोचन करते हुए एआई प्रभाव के कारण युवाओं में पढ़ने की घटती आदतों पर चिंता व्यक्त की और साहित्यिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया । प्रोफेसर मोहम्मद जहांगीर वारसी ने प्रारंभिक वर्षों के दौरान रचनात्मक लेखन को बढ़ावा देने के महत्व पर प्रकाश डाला । विभाग के अध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन संकाय के डीन प्रोफेसर मुहम्मद अजहर ने उपस्थिजनों का स्वागत किया । विदेशी भाषा विभाग में सहायक प्रोफेसर सैयद सलमान अब्बास , सुमन सिंह और डा सुबैर पीएम द्वारा भी शुभकामनाएं दी गईं ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!