मथुरा । थाना जैंत क्षेत्र के गांव जौनाई से गत दिनों ढोलागढ़ पद यात्रा पर माता रानी के दर्शन को गए पदयात्री गुरुवार को बड़े जोश खरोश के साथ गांव में लोटे ग्रामीणों ने पदयात्रियों का फूल माला पटुका पहनाकर पुष्प वर्षाकर भव्य स्वागत किया। और विशाल भंडारे के साथ माता रानी का जागरण आयोजित करवाया गया। युवक मंगल ग्राम सभा जौनाई के अध्यक्ष पंडित धीरज पचौरी ने बताया कि गांव से करीब एक दर्जन पदयात्री धौलागढ़ मैया के दर्शन को गए थे। उनके वापिस गांव आगमन पर गर्म जोशी से सम्मान किया गया।
राजकुमार गुप्ता
जिला संवाददाता मथुरा