मथुरा।बलदेव,भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई ठाकुर श्री दाऊजी महाराज की नगरी बलदेव का सर्वांगीण विकास कराने के लिए युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है।
वर्मा ने सीएम को अवगत कराया है ।कि बलदेव एक धार्मिक नगरी है जहां आए दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दाऊजी महाराज के दर्शनार्थ आते हैं। वर्मा ने नियमित रोडवेज बसों का संचालन कराए जाने, राजकीय मेडिकल कॉलेज खुलवाने,मिनी एम्स खुलवाने व रोजगार की दृष्टि से फैक्ट्रियां खुलवाने की मांग की है। इसके साथ ही यमुना एक्सप्रेस वे पर कट बनवाने को भी कहा है । वर्मा ने बताया कि कट बनने से दाऊजी महाराज के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी इसके साथ ही क्षेत्र में विकास भी होगा। वर्मा ने बलदेव के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष पैकेज दिए जाने की भी मांग की है जिससे कस्बा का सर्वांगीण विकास हो सके।
राजकुमार गुप्ता
जिला संवाददाता मथुरा