शाहपुरा:
हनुमान जयंती के अवसर पर शहर के अंजनेय मंदिर अरलीकट्टे के पास स्वकुला साली समाज ने हनुमान जयंती मनाई। भगवान हनुमान के लिए विशेष पूजा, पंचमाता अभिषेकम, नैवेद्य, तीर्थ और प्रसाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर पालना सेवा, नामकरण, भजन के लिए समाज प्रमुख एवं युवा, महिलाएं उपस्थित थे।