Uncategorizedताज़ा ख़बरें

पश्चिम बंगाल-गाइघाटा : धारदार हथियार से वार कर वृद्ध की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कौशिक नाग – पश्चिम बंगाल-गाइघाटा : धारदार हथियार से वार कर वृद्ध की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
वृद्ध की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी उत्तर 24 परगना के गाइघाटा थानांतर्गत ठाकुरनगर के हजरतला इलाके में सोमवार रात एक वृद्ध की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम रवींद्रनाथ मंडल (60) था. पुलिस ने हत्या के आरोप में पड़ोसी परितोष विश्वास को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, रवींद्रनाथ मंडल रात करीब 11 बजे अपने पड़ोसी परितोष विश्वास के घर में घुसे थे. कथित तौर पर वह अंदर जाकर इधर-उधर देख रहे थे. तभी पड़ोसी ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हालत में वहीं गिर पड़े. सूचना पाकर मौके पर गाइघाटा थाने की पुलिस पहुंची और वृद्ध को अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.आरोपी की पत्नी काकली दास का दावा है कि बुजुर्ग का चरित्र ठीक नहीं था. वह उसे गलत नजर से देखता था. इसकी जानकारी उसके पति को भी मिली थी. सोमवार रात अचानक घर में घुसते देख पड़ोसी परितोष ने धारदार हथियार से कई वार किये.
इधर, मृतक की पत्नी सविता मंडल ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि उनके पति का उस महिला से कोई गलत रिश्ता था या नहीं. सविता का कहना है कि उनके पति उनके साथ नहीं रहते थे. उनकी हत्या क्यों की गयी, यह भी नहीं पता. प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि किसी पुरानी दुश्मनी के कारण वृद्ध की हत्या की गयी है.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!