सड़क दुर्घटना में एक की दर्दनाक मौत
अयोध्या।
सोमवार की बीती देर रात्रि लखनऊ से लौटे एक युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। बीती रात वजीरगंज निवासी साबिर अली पुत्र तहव्वर अली उम्र (55) वर्ष लखनऊ से देर रात्रि लौटे और 11बजे भेलसर चौराहे से कोई साधन न मिलने पर वह नवयुवक मोटरसाइकिल चालक से लिफ्ट मांगा। भेलसर चौराहे से थोड़ी दूर बढ़ते ही तेज रफ्तार बाइक रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार में बाइक भेलसर से रुदौली की तरफ जा रही थी।अचानक कुत्तों का झुंड बाइक के सामने आने पर बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर गिर गई। जिससे बाइक सवार को गंभीर चोटे आई और बाइक चालक को भी मामूली चोटें आई। बाइक चालक मौके से अपने परिजनों के साथ अस्पताल गए। घटना की सूचना पर अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी गंभीर रूप से घायल साबिर अली को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी रुदौली में पहुंचाया गया। जिसे देखते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।