ताज़ा ख़बरें

मोहाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी एंटी नारकोटिक्स आपरेशन सेल मोहाली

पंजाब मोहाली के एंटी नारकोटिक्स सेल ऑपरेशन मोहाली ने किया एक आरोपी गिरफ्तार भारी मात्रा में नशा बरामद

 

एंटी नारकोटिक्स सेल के साथ नशा सप्लायर आरोपीयूयू

संपादक: भाटिया जीरकपुर:एंटी नारकोटिक्स स्पेशल आपरेशन सेल मोहाली की टीम ने एक नशा तस्कर को 50 ग्राम हीरोइन समेत गिरफ्तार किया मोहाली इंचार्ज सुखविंदर सिंह की टीम द्वारा पुलिस पार्टी ने शिव एंक्लेव प्रभात रोड जीरकपुर में मौजूद थे इस दौरान इंचार्ज एसआई सुखविंदर सिंह को मुकबर द्वारा जानकारी मिली कि पृथ्वी सिंह प्रीत पुत्र कृष्ण सिंह वसी पगा शेला थाना जिला जम्मू कश्मीर हाल वासी मकान नंबर 27 शीतल एनक्लेव एकता कॉलोनी बलौंगी मोहाली, जो कि अपने पक्के ग्राहकों को नशा बेचने के लिए आ रहा है उन्होंने बताया कि दोषी पृथ्वी सिंह के खिलाफ थाना जीरकपुर में 21/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवा कर नजदीक शिव एंक्लेव प्रभात रोड जीरकपुर से पृथ्वी सिंह प्रीत को 50 ग्राम हीरोइन समेत काबू करने में सफलता मिली है जो कि दोषी बहुत ही चुस्त और चालाक है दोषी को मनयोग अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया दोषी से आगे की पूछताछ की जाएगी कि वह नशा कहां से लाता था और किस-किस को सप्लाई करता था पुलिस इसकी जांच कर रही है जो भी इसमें दोषी पाया गया उसको बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा

एंटी नारकोटिक्स आपरेशन सेल मोहाली की टीम लगातार नशा सप्लाई करने वाले आरोपियों को दबोच रही है पुलिस को इसमें बड़ी कामयाबी हासिल हुई है हर रोज कोई ना कोई नशा बेचने वाले को पुलिस गिरफ्तार कर रही है यह पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी है

अभी हाल में ही कुछ दिन पहले ही इसी टीम द्वारा दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया था जिससे भारी मात्रा में नशा बरामद हुआ था पुलिस लगातार नशा बेचने वालों को गिरफ्तार कर रही है

अमनदीप सिंह मनी भाटिया

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!