उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

दबंगों द्वारा पिता की हत्या के दहशत से पलायन को मजबूर हुआ परिवार

मिल्कीपुर अयोध्या:इनायत नगर थाना क्षेत्र के परसावां गांव में होली के एक दिन पहले शराब के नशे में दबंग ने दबंगई की इंतिहा पार करते हुए एक व्यक्ति को घर में घुस कर पीट-पीट कर कर लहुलुहान कर दिया

दबंगों द्वारा पिता की हत्या के दहशत से पलायन को मजबूर हुआ परिवार

 

बेटे के सामने ही दबंगो ने पिता को पीट पीट कर किया था मरणासन्न 

 

सामाजिक संगठनों ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग

 

रिपोर्ट: शिवम गुप्ता 

 

मिल्कीपुर अयोध्या।  इनायत नगर थाना क्षेत्र के परसावां गांव में होली के एक दिन पहले शराब के नशे में दबंग ने दबंगई की इंतिहा पार करते हुए एक व्यक्ति को घर में घुस कर पीट-पीट कर कर लहुलुहान कर दिया, कारण यह था कि उसने घर के अन्दर शराब पीने से मना किया था। दबंगई का आलम यह रहा कि पीड़ित परिवार के परिजन किसी भी कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा सके और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का दवाई इलाज करने की जिम्मेदारी का दबंगई करने वालों ने ले ली थी ञिसके चलते गम्भीर रूप से घायल 

 

का गांव में ही दवाई होती रही इसके बाद 16 अप्रैल की रात्रि पीड़ित की मौत हो जाने पर उसे लाकर उसके दरवाजे पर फेंक दिया दबंगई का आलम यहां तक नहीं रुका, उसकी झलक तब दिखी जब सुबह होने पर मृतक के बेटे को धमकाते हुए लकड़ी और बांस की व्यवस्था कर के उसके अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी कर ली गई ।ग्राम प्रधान द्वारा जब मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई तब जाकर के प्रशासन पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुआ, बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडे ने पीड़ित के घर पहुंच कर सांत्वना देते हुए उसकी हर स्तर पर मदद करने का आश्वासन दिया वहीं चाणक्य परिषद ने पूरे मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए अपनी रणनीति तय कर ली है। 

 

 

 

 प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राम प्रकाश पांडे परसावां गांव के शुकुलपुर पुरवे के रहने वाले थे 

 

पुलिस उपमहानिरीक्षक अयोध्या को मृतक के पुत्र अनुपम पांडे की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि होली के एक दिन पूर्व 24 मार्च 2024 को उसके गांव के निवासी राहुल सिंह पुत्र विजयपाल सिंह जितेश सिंह पुत्र कृष्णदेव सिंह अभिषेक यादव पुत्र केशव राज यादव अतुल श्रीवास्तव पुत्र लाल बहादुर श्रीवास्तव व मुकेश सिंह पुत्र अज्ञात पांच लोग मेरे घर के अन्दर आए और उसके घर के अंदर घुसकर जबरदस्ती शराब पीने लगे मना करने पर उक्त लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दिया इसके बाद उसके पिता राम प्रकाश पांडे को लात घुसो डंडों से मारने पीटने लगे जिसमें उनके पिता को सीने में और अन्य जगह गंभीर चोटें आई,होली के बाद ग्राम प्रधान रविंद्र कुमार यादव को सारी बात बताई गई तब पंचायत बुलाकर बात की गई। बिपक्षी गणों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ऐसी घटना को अंजाम दिया है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उन सब की है और पंचायत में यह कह दिया की दवा इलाज में जो भी खर्च आएगा उसका खर्च किया जाएगा किंतु प्रार्थी स्वयं बाहर इलाज करने में असमर्थ था वही गांव के डॉक्टर अमरनाथ उसका इलाज करवता रहा अच्छे इलाज के अभाव में तबीयत बिगड़ने के बाद उसके पिता की मृत्यु व 16 अ प्रैल 2024 को रात में हो गई मृतक के पुत्र ने दी गई तहरीर में यह भी कहा है कि उपरोक्त दबंग लोग बार-बार याद धमकी दे रहे हैं कि यदि तुम कानूनी कार्रवाई करते हो तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा इसके बाद पीड़ित ने अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग की है। अनुपम पांडे अपना गांव छोड़कर कहीं अन्यत्र चला गया है जिसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं है । 

 

घटना की सूचना पाकर बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडेय जब मृतक के घर शांत्वना देने पहुंचे तो उन्होंने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद इस मामले में जिले के ऑला अधिकारियों से बात की वहीं घटना का संज्ञान लेते हुए अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं परशुराम ट्रस्ट ने मामले में सरियावा चौराहे पर इकट्ठा होकर आगे की रणनीति बनाने की घोषणा की है इस पूरे मामले में एक ओर जहां प्रशासन की नाकामी सामने आई है वहीं कानून व्यवस्था की दुहाई देने वाली सरकार में दबंगों की दबंगई न रुकने का यह एक जीता जागता उदाहरण है देखना होगा कि इस मामले में अब पीड़ित को क्या नाम मिलता है । 

 

वही इनायत नगर पुलिस अभी पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!