बरमंडल – नृसिंह मंदिर में जीर्णोद्धार के पश्चात पुनः शिव परिवार , राधाकृष्ण भगवान के प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव व हरिहर महायज्ञ शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। अतिप्राचीन श्री गणेश मंदिर से भगवान के पूजन अर्चन के पश्चात बैंड बाजों के साथ भव्य कलश यात्रा प्रारंभ हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में बालिकाएं , महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थी साथ भजनों की धुन पर युवक युवतियां महिलाएं नृत्य कर यात्रा की अगवानी कर रहे थे। श्री नृसिंह मंदिर पहुंचने के पश्चात प्रायश्चितकर्म , जलयात्रा , मंडप प्रवेश , अग्निस्थापना के पश्चात प्रतिमाओं का जलाधिवास संस्कार संपन्न हुआ तत्पश्चात रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा
2,575 Less than a minute