
कुशीनगर , सुकरौली, विकासखंड सुकरौली के ग्राम पंचायत बसंतपुर,बरसैना में अज्ञात कारणों से लगी आग से करीब सैकड़ो एकड फसल गेहूं का फसल जलकर खाक हो गयाl बताया जा रहा है कि आज दिन में लगभग एक बजे के करीब तेज पछुआ हवा के कारण करीब पांच दर्जन किसानों को आग नें रोटी के संकटों का सामना करने को मजबूर कर दियाl एक तरफ जहां किसानों ने अपने फसल को आग से बचाने के लिए दमकल के लिए फोन किया लेकिन मौके पर दमकल की गाड़ी नहीं पहुंचाl सैकड़ो एकड गेहूं का फसल जलकर खाक हो गया l सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस किसानों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत कर बोरिंग से पानी निकालने के लिए खेतों में पमपिंगसेट का प्रयोग कर आग पर पानी चला कर बुझाया गया l इस आपदा को लेकर किसानों को गहरा आघात पहुंचा हैl