*अम्बेडकर नगर*
*बिजली विभाग का भ्रष्टाचार हुआ उजागर , बिजली के खम्भे/तार को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने के नाम पर विभागीय कर्मचारी ने लिया पीड़ित महिला से पन्द्रह हजार रुपये*
एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म कर आम जनमानस में बड़ी बड़ी डींगें हॉक रही है , तो वहीँ दूसरी तरफ विजली विभाग सरकार के न केवल उन तमाम दावों की पोल खोल रहा है बल्कि उन अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं की धज्जियाँ भी उड़ा रहा है।
आपको बताते चलें कि विजली विभाग का सब स्टेशन बेलउआ माली पुर रोड , भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है आये दिन यहाँ विभागीय भ्रष्टाचारियों द्वारा उन तमाम कार्य को अंजाम दिये जाते हैं जो न तो विभाग के हित मे है और न सरकार के हित में है।
शिकायतकर्ता बेवा विद्या देवी पत्नी रामधारी ने बताया कि उनके छप्पर के ऊपर से विभाग का तार गया हुआ है और आये दिन जगह जगह शार्टसर्किट हो रहें हैं जिससे कारण ओ काफी भयभीत रहती हैं उक्त तार को हटाए जाने हेतु कई बार विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखित रूप से अनुरोध किया गया है परन्तु आज तक तार नही हटाया गया।
इसी दर्मियान विभाग में कार्यरत कर्मचारी वाचस्पति पाण्डेय जो इसी स्टेशन पर दूसरे तीसरे दिन आते हैं से उपरोक्त तार को हटाने के लिए बात हुई उनके द्वारा प्रार्थनी से बीस हजार रुपये माँगें गये परन्तु बहुत साहब हम बहुत गरीब लोग है इतने पैसे कहा से लायेंगें का याचना करने पर पन्द्रह हजार रुपये के साथ एक एप्लिकेशन भी लिखा कर ले लिए और आज तक किसी प्रकार का कोई कार्य नही हुआ और अब उनसे मिल कर बात करतें है उनके द्वारा जल्द ही आपका काम हो जाएगा कह कर टाल मटोल किया जा रहा है।
शिकायत कर्ता द्वारा बताया गया कि यदि उसकी समस्या का निस्तारण नही कराया गया तो हम इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगें।