इटियाथोक/गोंडा शासन व प्रशासन के सख्त दिशा निर्देश के बावजूद तालाबों पर अवैध कब्जे लगातार हो रहे हैं शिकायत के बावजूद भी राजस्व विभाग उन पर कब्जा नहीं हटवा का रहा है। राजस्व विभाग की हीला हवाली के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी तालाबों पर लगातार अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। उनके अस्तित्व पर भी संकट लगातार बढ़ रहा है एक तरफ सरकार तालाबों की सौंदरीकरण की बात करती है वही कई जगह सौंदरीकरण के नाम पर पैसे भी निकाल लिए गए लेकिन तालाबों की दिशा व दशा सुधरने का नाम नहीं ले रही है जिसकी एक बानगी इटियाथोक विकासखंड के ग्राम पंचायत परसिया बहोरीपुर के बहोरीपुर गांव में बखूबी देखने को मिल रही है जहां पर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा तालाब पर कब्जा कर उस पर अवैध तरीके से निर्माण कर लिया गया है जिसकी शिकायत गांव के ही धर्मेंद्र कुमार साहू ने कई बार की लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा अब तक ना तो तालाब पर से अवैध कब्जा हटाया गया है और ना ही कब्जा करने वालों पर कोई कार्रवाई हुई है यह तो एक बानगी है तालाब पर लगातार अवैध कब्जे हो रहे हैं । राजस्व विभाग के हीलाहवाली के कारण तालाबों का अस्तित्व लगभग खतरे में है। इस बारे में पर्शिया बहोरीपुर के लेखपाल राकेश कुमार यादव से बात किया गया उन्होंने बताया कि शिकायत मिली है शीघ्र ही जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
2,505 1 minute read