कंगना हिमाचल की बेटी पर राजा वीरभद्र सिंह के परिवार का अपमान सहन नहीं करेंगे :शुभांशु युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सरकाघाट
कंगना को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए वरना युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में उनका पुतला जलाएगी जहां-जहां उनका कार्यक्रम होगा! सीरी विक्रमादित्य सिंह जी युवाओं के आदर्श है उन पर टिप्पणी का विरोध दर्ज करते हैं! कंगना जी कांग्रेस को गाली दे रही है पर वह यह बताएं कि यह कि उनके पर दादाजी भी कांग्रेस पार्टी पर ही विधायक बने थे! आगे शुभांशु जी ने कहा है कि जिस समय प्रदेश में त्रासदी हो रही थी उसे समय हिमाचल की बेटी कंगना कहां थी समय वह मुंबई में शूटिंग में बिजी!थी तो प्रदेश में राजा वीरभद्र सिंह का ही परिवार था जो लोगों के बीच में गया और लोगों का हाल-चाल जाना और लोगों की मदद की
2,504 1 minute read