Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedताज़ा ख़बरें

मैं बात नहीं काम करती हूं: मेनका गांधी

वीर विक्रम सिंह, संवादाता.सदर सुल्तानपुर *बातें ही नहीं करके दिखाती हूं: मेनका गांधी* सुल्तानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने चुनावी दौरे के सातवें दिन ताबड़तोड़ दर्जनों स्वागत व नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।श्रीमती गांधी के स्वागत व नुक्कड़ सभाओं की शुरुवात सरवन ग्राम सभा से की सरवन में पहुंचने पर भाजपा नेता रणंजय सिंह,व शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया।पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़े बजाए,आतिशबाजी की और मोदी-योगी के साथ सांसद मेनका गांधी जिंदाबाद और विनोद सिंह, रणंजय सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह जिन्दाबाद के नारे लगाए। और समर्थको ने सांसद मेनका गांधी का ऐतिहासिक स्वागत किया। ग्राम प्रधान शैलेन्द्र प्रताप सिंह के संयोजन में आयोजित सभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए। सांसद मेनका गांधी ने बिना नाम लिए सोनू सिंह पर निशाना साधा और कहा की 5 सालों में सुल्तानपुर की जनता को गुंडागर्दी से मिली राहत और सुल्तानपुर की जनता के प्यार व अपनत्व देखकर मैं अभिभूत हूं।सुलतानपुर मेरा परिवार है।मैंने इसको संवारा व सजाया है।सुलतानपुर को मैंने सुरक्षा,विकास और ताकत दी है।मैंने कभी किसी की जाति और कौम नहीं पूछा।केवल तकलीफ पूछती हूं और फौरन मदद करती हूं। मैं भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस रखती हूं। इस मौके पर सदर विधायक विनोद सिंह,शैलेन्द्र प्रताप सिंह, संदीप मिश्रा,राम कुमार सिंह, सूरज विश्वास ,मान सिंह, ज्ञान सिंह शनि सिंह,अषीश तिवारी और भी वरिष्ठ भाजपा नेता रहे मौजूद ।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!