कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI,
रीठी नगर के महावीर चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में सेकेंड क्लास में अध्ययनरत रीठी निवासी सूरज दीपिका पाल की बेटी व शिक्षक मनोज पाल की नातिन तृप्ति पाल ने वार्षिक परीक्षा में 97.9 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय के साथ-साथ अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है। महावीर चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल रीठी नन्ही सी होनहार छात्रा तृप्ति पाल की इस सफलता पर महेंद्र जैन, नीता नामदेव, आलिया नाज, बिंजन श्रीवास, ऋषभ पाल, राशु कंदेले, दीपक रैदास, प्यूष गुप्ता, शुभम यादव, महेश पटेल, गणेश उपाध्याय, आभास जैन, सोनू सेन मंजा सहित अन्य जनों ने छात्रा तृप्ति पाल को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।