उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंबहराइच

फ्री एण्ड फेयर मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध: डीएम

उत्तर प्रदेश

Bahraich

फ्री एण्ड फेयर मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध: डीएम

र्प्रशिक्षित किये गये ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट.

बहराइच 06 अप्रैल। ज़ोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट बुलन्द हौसले के साथ निर्वाचन कार्य के लिए सौंपे गये उत्तरदायित्वों का निवर्हन करते हुए जनपद में फ्री एण्ड फेयर पोल सम्पन्न करायें। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का भली प्रकार से अध्ययन कर पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराएं। सभी को ओवरकांफिडेंस से बचते हुए पूरे विश्वास के साथ तटस्थ और निष्पक्ष रहकर कार्यवाही करने की हिदायत दी गयी।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए नियुक्त किये गये ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के प्रशिक्षण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में 02 सत्रों में आयोजित प्रशिक्षण बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी यह निर्देश दिये। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पूरी स्थिति की जानकारी प्राप्त करें, भ्रमण के दौरान सभी ज़रूरी लोगों, गांव के चौकीदार व लेखपाल इत्यादि ग्राम स्तरीय कर्मचारियों से बात कर गांव व क्षेत्र के बारे में फीड बैंक अवश्य प्राप्त कर लें। डीएम ने ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि किसी भी शिकायत की अनदेखी न की जाय। यदि कोई शिकायत प्राप्त हुई है तो उसके सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए ज़रूरत के अनुसार उसे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी लायें।

जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट की हौसला अफज़ाई करते हुए कहा कि सभी लोग अपने क्षेत्र के एक्ज़ीक्यूटिव मजिस्ट्रेट हैं, इसलिए लॉ एण्ड आर्डर पर प्रभावी नियंत्रण रखना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्वतन्त्र और निष्पक्ष कार्यवाही से किसी भी परिस्थिति पर काबू पाया जा सकता है। डीएम ने कहा कि जनपद में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध है, आप सभी निर्भीक होकर आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र की संवेदनशीलता का भी अपने स्तर से जानकारी प्राप्त कर यदि किसी क्षेत्र में संवेदनशीलता की स्थिति पायी जाती है तो उसको समाप्त करने के लिए अपने स्तर से विशेष प्रयास करें। क्षेत्र भ्रमण के दौरान संभ्रान्त व गणमान्यजनों से सम्पर्क करें, क्षेत्र की स्थिति के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त करें।

दो पालियों में सम्पन्न हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, डीआईओ एनआईसी योगेश यादव, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. सी.के. वर्मा, सहायक अध्यापक संदीप जायसवाल, नैमिष गिरी व अन्य द्वारा मतपत्र लेखा (प्रारूप-17सी) में दर्ज की जाने वाली प्रमुख प्रविष्टियों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा केडी गोस्वामी, जिला कृषि अधिकारी टी.पी. शाही एसडीएम पयागपुर दिनेश कुमार, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, महसी के अखिलेश कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!