अन्य खबरेताज़ा ख़बरें

श्री वंशीधर नगर में मतदाता जागरूकता रैली

बंशीधर नगर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी गढ़वा के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया

बंशीधर नगर :

जिला निर्वाचन पदाधिकारी गढ़वा के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया.

प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ व रैली को रवाना किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया है.उन्होंने कहा कि मतदाता निर्भिक होकर अपना मतदान करें.

मतदाता जागरूकता रैली में प्रखंड कर्मी तथा जेएसएलपीएस कर्मी शामिल थे.जागरूकता रैली प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से निकल कर ब्लॉक मोड़,कचहरी, भवनाथपुर मोड़,हेंहो मोड़ होते हुये मुख्य बाजार में जा कर समाप्त हुआ.रैली में शामिल लोग बने देश के भाग विधाता -अब जागो प्यारे मतदाता, घर-घर संदेश दो-वोट दो वोट दो, छोड़ो अपने सारे काम- पहले चलो करें मतदान, मतदान करने जाना है

– अपना फर्ज निभाना है, जन-जन की यही पुकार-मतदान करना हमारा अधिकार, जो करेगा राष्ट्र का उत्थान-उसी को देंगे अपना मतदान, युवा शक्ति के हैं तीन काम- शिक्षा सेवा और मतदान, सही चुनाव कर मतदान करें- मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें सहित अन्य नारे लगा रहे थे.रैली में कार्यालय सहायक अनिल कुमार सिंह,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजदीप कुमार, प्रखंड समन्वयक पंचायत राज कौशल कुमार,प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक स्नेहा सिंह,सहायक अभियंता उज्जवल कुमार,अशोक कुमार,पंचायत सेवक नंद कुमार मेहता,सरौती कुमारी,रोजगार सेवक आलोक कुमार,श्रवण राम,आनंद विश्वकर्मा,

जेएसएलपीएस के बीपीएम सत्य प्रिय तिवारी,सीसी अभय सिंह,मनोज कुमार, एफटीसी अनुज कुमार सिंह,डीओ नीरज कुमार, एडमिन धर्मेंद्र कुमार, आईपीआरपी जाबिर अंसारी,प्रमोद कुमार,जेंडर सीआरपी वाजदा खातून, दीपशिखा,कमला कुमारी, सुनीता देवी,पूनम कुमारी सहित प्रखंड एवम जेएसएलपीएस कर्मी उपस्थित थे.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!