थाना माँट पुलिस व आबकारी पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही से अवैध शराब की तस्करी के कारोबार में लिप्त एकअभियुक्त को मय 825 पेटियाँ (कुल 8094 ली0) अंग्रेजी शराब गैर प्रान्त मय एक ट्रक के साथ गिरफ्तार किया ।
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत मादक पदार्थों व अवैध शराब की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय मथुरा व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदया मांट के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक मांट के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी मांट टोल प्लाजा व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 02.04.2024 को एक्सप्रेसवे मांट टोल चौकी के पास LHS( LEFT HAND SIDE) नोएडा से आगरा की तरफ से एक अभियुक्त छिन्दपाल सिंह पुत्र चाँद सिंह निवासी कबरवाच्छा थाना मुदकी जिला फिरोजपुर पंजाब उम्र करीब 45 वर्ष को मय एक ट्रक नम्बर HP 64A 5425 मे लदी कुल 825 पेटी गैर प्रान्त अवैध अंग्रेजी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 98/24 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया । अभियुक्त से बरामद अवैध शराब की कीमत करीब 50,00,000 /- (पचास लाख रुपये) है ।
पूछताछ का विवरण–अभियुक्त उपरोक्त से पूछताछ करने पर बताया कि गैर प्रान्त देशी शराब को अम्बाला से आगरा लेकर जा रहा था । जिसे वह मांग के आधार पर सस्ते दामों पर लाकर मंहगे दामों पर सप्लाई करता है । मुझे यह गाडी आगरा में सूचना मिलने पर किसी दूसरे व्यक्ति को देनी थी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
छिन्दपाल सिंह पुत्र चाँद सिंह निवासी कबरवाच्छा थाना मुदकी जिला फिरोजपुर पंजाब
अभियुक्त से बरामदगी–
1-825 पेटी नाजायज गैर प्रान्त अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत करीब 50 लाख रू0)
2-एक ट्रक रजिस्ट्रेशन नम्बर HP 64A 5425
गिरफ्तार करने वाली टीम–
1.प्र0नि0 भगवत सिंह गुर्जर थाना मांट मथुरा ।
2.आबकारी निरीक्षक गौरव मिश्रा क्षेत्र 3 मथुरा मय टीम ।
3.उ0नि0 भुवनेश कुमार दीक्षित चौकी प्रभारी मांट टोल प्लाजा थाना मांट मथुरा ।
4.है0का0 450 सतीश चंद थाना मांट मथुरा ।
5.का0 1743 संजय मलिक थाना मांट मथुरा ।
6.है0का0 राजबल्लभ शर्मा आबकारी विभाग मथुरा ।
7.है0का0इन्द्रपाल सिंह आबकारी विभाग मथुरा ।
8.है0का0 विकास आबकारी विभाग मथुरा ।