उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंबदायूँ

पद्मभूषण उस्ताद मुश्ताक हुसैन खां मेमोरियल फाउंडेशन की जानिब से सहसवान में रोज़ा अफ्तार का आयोजन किया गया

बदायूं से पहुंचे सपा नेता डा यासिन उस्मानी और आमिर सुल्तानी


सहसवान
21 रमज़ान पर हजरत मौला अली मुश्किल कुशा की शहादत के दिन पद्मभूषण उस्ताद मुश्ताक हुसैन खां मेमोरियल फाउंडेशन की जानिब से इमाम बारगाह हुसैनी मंजिल सहसवान में एक रोज़ा अफ्तार का आयोजन किया गया है
जिसमे सहसवान की आम जनता मौजूद रही उनके अलावा मेहमान के तौर पर पूर्व मंत्री यासीन अली उस्मानी, चेयरमैन सहसवान बाबर मिया, सपा नेता हाफिज इरफान अंसारी, प्रदेश सचिव आमिर सुल्तानी, हैदर मिया,अधिशासी अभियंता राजेश कुमार मौजूद रहे सभी ने मुल्क और कौम की तरक्की की दुआ मांगी

इसके अलावा फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन गुलाम नकी खां, गुलाम अज़ीज़ खां, फिरोज़ नियाज़ी, तनवीर नियाज़ी, मुश्ताक नियाज़ी,अरीब नियाज़ी मुख्य रूप से मौजूद रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!