जयपुर ग्रामीण
हनूतपुरा ग्राम में सोमवार को शीतला माता मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति मेले का आयोजन किया गया। जहां आस-पास के गांव व ढाणियों की महिलाओं , पुरुषों , बड़े – बुजुर्गों, बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मेले में भजन व धमालों का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
सरपंच प्रतिनिधि वेदप्रकाश खेदड़ ने बताया कि शीतलाष्टमी पर हर साल मेले का आयोजन किया जाता है। अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
साथ ही क्षेत्र के अमरसर , राडावास , खेजरोली , शाहपुरा, चौमूं में भी मेलों कार्यक्रम हुआ।
शीतला माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाकर महिलाओं ने पूछा अर्चना की।