सारंगी/अमित पाटीदार
नगर में पावागढ़ माता की ज्योत लेने जा रहे पैदल यात्रियों ने अम्बे माता मंदिर पर माता का आशीर्वाद लेकर हुवे रवाना। यात्रियों ने बताया कि वे कल सुबह पावागढ़ माता के दर्शन करने के पश्चात वहा से ज्योत लेकर के पैदल निकलेंगे
और 250 किलोमीटर की यात्रा कर नवरात्रि के दिन सुबह में नगर में पहुंचेंगे
यात्रा में 30 से 40 यात्री शामिल हैं। यात्रा में रोज 40 से 45 किमी की पैदल यात्रा करेंगे ।
2,789 Less than a minute