सिद्धार्थ नगर
1 अप्रैल 2024
जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल द्वारा जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्धार्थनगर में तरण ताल के सत्र 2024 का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल द्वारा नारियल फोड़कर तरण ताल में डाला गया। जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल को बैज लगाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल द्वारा तरण ताल में तैराकी करने वाले बच्चों को हरी झंडी दिखाई गई। जिलाधिकारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से तरण ताल का शुभारंभ हो रहा है स्टेडियम में खेल से संबंधित व अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शासन स्तर से प्रयास किया जा रहा है। स्टेडियम के माध्यम से प्रशिक्षित होकर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा सभी को शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर उपरोक्त की अतिरिक्त जिला क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री व प्रशिक्षक आदि उपस्थित थे।
2,505 1 minute read