Uncategorizedताज़ा ख़बरें

सिंगरौली पुलिस ने घटना को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी किया।

सिंगरौली पुलिस ने घटना को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये 20 हजार रुपये का ईनाम रखा गया। *आज दिनांक 01.04.2024 को श्री साकेत प्रकाश पाण्डेय, पुलिस उप महानिरीक्षक, रीवा क्षेत्र, रीवा द्वारा जिला सिंगरौली में कैम्प किया जाकर कल दिनांक 31.03.2024 को थाना बैढन क्षेत्रांतर्गत अज्ञात आरोपियों द्वारा मृतिका अंजु जायसवाल की हत्या एवं पुत्री को गंभीर रूप से घायल किये जाने की घटना के संबंध में मौके पर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता, अति. पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा, नगर पु​लिस अधीक्षक श्री पी.एस. परस्ते, निरीक्षक सुधेश तिवारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।* *पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण के साथ बैठक कर प्रकरण की गंभीरता के अनुसार त्वरित विवेचना एवं आरोपियों की सुरागरसी कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक ​निर्देश दिये गये हैं। साथ ही मृतिका एवं घायल पुत्री के परिजनों से आवश्यक जानकारी ली गई तथा स्थानीय व्यापारी मण्डल एवं गणमान्य नागरिकों से आवश्यक जानकारी एवं सुझाव प्राप्त किये गये।* *घटना का विवरण* - थाना बैढन, जिला सिंगरौली में दिनांक 31.03.2024 को फरियादी सत्यम जायसवाल पिता सुरेश जायसवाल, उम्र 30 वर्ष, ने थाना बैढ़न आकर रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 31.03.2024 को सुबह लगभग 09.30 बजे वह दुकान गया था, पिता जी करीब 12 बजे दुकान आये थे। घर में उसकी मां अंजू जायसवाल व बहन दीक्षा जायसवाल थी। शाम को वह 08.30 बजे के लगभग दुकान से घर आया तो घर का दरवाजा खुला था, अंदर जाकर देखा तो बहन कमरे के फर्स पर मुंह के बल गिरी हुई थी तथा फर्श पर बहुत सारा खून बिखरा था। उसने दीक्षा को बोला क्या हुआ? तो वह कुछ नहीं बोली। फिर उसने मम्मी को बुलाया कोई आवाज नहीं आई तो दूसरे कमरे में जाकर देखा तो मम्मी बैठी हुई थी तथा उनका सिर जमीन में लगा हुआ था। आस-पास काफी खून फैला हुआ था। मम्मी के सिर में गहरी चोट लगी थी, खून निकल रहा था फिर उसने अपने पापा को फोन लगाकर बताया था, फिर बगल में रहने वाले चाचा को बताया, पापा के आने के बाद चाचा मानिक जायसवाल की गाड़ी में तुरंत बैढन अस्पताल मम्मी व बहन को ले गये, जहां डाक्टर ने मम्मी को मृत घोषित कर दिया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!