ताज़ा ख़बरें

रायगढ़ – 14 चक्का ट्रक ने 2 ग्रामीणों को कुचला, ड्राइवर फरार, 112 ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल।

रायगढ़/घरघोड़ा: घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम टेरम बायपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।

14 चक्का ट्रक ने 2 ग्रामीणों को कुचला, ड्राइवर फरार, 112 ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल।

 

रायगढ़/घरघोड़ा: घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम टेरम बायपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को ट्रक (CG 04 PD 9508) ने सड़क किनारे खड़े दो ग्रामीणों पर चढ़ाई कर दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

घटना स्थल पर मौजूद समाजसेवी और घरघोड़ा मंडी प्रबंधक ओमप्रकाश ठाकुर ने तुरंत मानवता का परिचय देते हुए डायल 112 को सूचित किया। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए घरघोड़ा अस्पताल पहुंचाया। घायल दोनों व्यक्तियों की पहचान ग्राम कांटाझरिया (चिमटापानी ग्राम पंचायत) के निवासी के रूप में हुई है। स्थानीय लोग और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। फरार ड्राइवर की तलाश जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया जा सकता है।

रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!