कौशांबी
शेखपुर रसूलपुर गांव निवासी फूलचंद्र के मुताबिक 20 अप्रैल को उसके बेटे का तिलक समारोह है। घर में बेटे के तिलक और शादी की तैयारी चल रही थी। बहू के लिए गहने भी बनवाए जा चुके थे। शनिवार रात परिवार के लोग खाना खाने के बाद सो गए।
रात को किसी समय चोर पीछे की दीवार में सेंधमारी कर घर के अंदर घुस आए। चोर बाॅक्स का ताला तोड़कर उसमें रखा डेढ़ लाख रुपये नकद व सोने का झुमका, लॉकेट, मंगल सूत्र चांदी की पायल, जंजीर सहित करीब तीन लाख का सामान समेट ले गए।
सुबह लोग जागे तो कमरे में सामान बिखरा देख परेशान हो गए। सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और जेवर-रुपये आदि सामान गायब थे। चोरी की घटना के बारे में सूचना पाकर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने छानबीन के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।