Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

संचारी एवं दस्तक अभियान का हुआ शुभारंभ

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

जलालपुर

अम्बेडकर नगर। नगर स्थित महिला अस्पताल के प्रांगण मे उप जिलाधिकारी द्वारा संचारी एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया। उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह ने कहा कि यह संचारी एवं दस्तक अभियान एक अप्रैल से प्रारंभ होकर 30 अप्रैल तक चलेगा दस्तक अभियान 10 अप्रैल से प्रारंभ होकर 30 अप्रैल तक चलेगा इस अभियान में जो भी अंतर विभाग के लोग लगाए गए हैं वह अपना उत्तरदायित्व बखूबी निभाएं अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस समय पूरे समाज का उत्तरदायित्व है कि हम साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। मौजूदा समय मच्छरों का सीजन है इनसे बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। उक्त अवसर पर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर डा०जयप्रकाश ने कहा कि लोग स्वच्छ जल का प्रयोग करें अपने अगल-बगल जो भी झाड़ियां हो उसको साफ करवा दें। उक्त अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी ने कहा कि जो भी नालियां खुली हुई हो उसको ढक दिया जाए जहां पर पानी जमा होता है वहां पर मोबिल का तेल डाल दिया जाए या फिर वहां मिट्टी से पाट दिया जाए।इस मौके पर रविशंकर पटेल,मनोज यादव आंगनबाड़ी ,आशाबहू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!