अमृतपुर/फर्रुखाबाद*
अमृतपुर तहसील क्षेत्र के गांव गलारपुर में पूर्व प्रधान रक्षपाल राजपूत के निज निवास पर रामेश्वर नाथ भगवान मंदिर में सत्य गिरी महाराज जी के द्वारा शंकर जी पर भस्म चढ़ाकर पूजन किया गया। जिसमें उपस्थित रहे
श्री श्री 1008 श्री विचार दास महाराज जी कटवा धाम शाहजहांपुर वाले व जयवीर पुरी महाराज व आत्मानंद गिरि महाराज गनुआपुर मंदिर वाले व गलारपुर निवासी पूर्व प्रधान रक्षपाल राजपूत,ग्राम पंचायत चपरा निवासी प्रधान आसाराम राजपूत,श्री सत्य गिरी महाराज मेला रामनगरिया व ढाई घाट के अध्यक्ष ने शंकर जी की शिवलिंग पर भस्म पूजन किया गया।वही इस भगवान रामेश्वर नाथ मंदिर में प्रथम बार सत्य गिरी महाराज ने शंकर जी पर भस्म चढ़ाई व इस मौके पर भारी संख्या में ग्राम वासी मौके पर मौजूद रहे।
2,509 Less than a minute