
कुशीनगर , कसया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा शिवपुर बुजुर्ग नूरी टोला निवासी आबिद हुसैन पुत्र स्व मकसूद वारसी के घर पर कसया पुलिस ने न्यायालय के आदेशों का अनुपालन करते हुए धारा 147/323 /324/307 में फरार चल रहे अभियुक्तों के घर पर उप निरीक्षक श्री मृत्युजंय वर्मा जी ने अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच कर मोनादी करवाई तथा CRPC. की धारा 307 दर्ज मामले में हाजिर नहीं होने पर कुर्की आदेश जारी किया है। जिसके तहत दिनांक 29/03/2024 दिन शुक्रवार नोटिस चस्पा किया।
इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर उप निरीक्षक मृत्युंजय वर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर ग्राम शिवपुर बुजुर्ग नूरी टोला में धारा 307/324/323/147 में फरार चल रहे मुलजिमान आबिद हुसैन के घर पहुंच कर कुर्की नोटिस चस्पा कर कोर्ट के आदेश का अनुपालन किया गया।