रूपचंद मेवाड़ा रिपोर्टर। भृग वंशिय ब्राह्मण समाज सोलह गांव का वार्षिक अधिवेशन तीन अप्रैल को नाडोल गांव मे आशापुरा माताजी मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ आयोजित किया जाएगा महामंत्री भरत जोशी ने बताया कि सोलह गांव के अधीन आने वाले अठाईस गावो के समाज बंधु एक जाजम पर एकत्रित होंगे प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रति भाओ का सम्मान किया जाकर उनको सम्बल प्रदान किया जाएगा वार्षिक अधिवेशन में वार्ताकार अपनी वार्ता करेंगे और अधिवेशन की व्यवस्था के लिए पिंटू जोशी धर्मराज जोशी नाडोल और उनकी पुरी टीम सजग है कार्य क्रम में भामाशाह और विशेष अतिथि योगेश कुमार कोसेलाव ओर राकेश कुमार सांडेराव और सभी समाज बंधु उपस्थित होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता मीठा लाल जोशी तखतगढ़ करेंगे और सभाध्यक्ष प्रवीण कुमार सांडेराव के सानिध्य मे आयोजित होगा♦