संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
बंशीधरनगर से
220 kv लाइन लाहलाहे से भगोड़ीह ग्रीड के बैना चौरसिया गांव के पास पॉल तार गिर जाने के कारण बी मोर ग्रीड एवं भागोदिह ग्रीड को लाइन बाधित है साथ ही बहुत सारे पोल एलटी लाइन को आंधी और तूफान में नुकसान हुआ है
सभी को मरम्मत करने में काफी समय लगने की संभावना है बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ सभी सक्षम कर्मी जल्द बिजली बहाल करने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं परंतु मौसम के मिजाज को देखते हुए इसमें देर होने की संभावना है।