Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंडताज़ा ख़बरें

ब्रेकिंग न्यूज ,आंधी तूफान में बिजली बाधित देर शाम तक आ सकती है बिजली 

220 kv लाइन लाहलाहे से भगोड़ीह ग्रीड के बैना चौरसिया गांव के पास पॉल तार गिर जाने के कारण बी मोर ग्रीड एवं भागोदिह ग्रीड को लाइन बाधित है साथ ही बहुत सारे पोल एलटी लाइन को आंधी और तूफान में नुकसान हुआ है

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

बंशीधरनगर से

220 kv लाइन लाहलाहे से भगोड़ीह ग्रीड के बैना चौरसिया गांव के पास पॉल तार गिर जाने के कारण बी मोर ग्रीड एवं भागोदिह ग्रीड को लाइन बाधित है साथ ही बहुत सारे पोल एलटी लाइन को आंधी और तूफान में नुकसान हुआ है

सभी को मरम्मत करने में काफी समय लगने की संभावना है बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ सभी सक्षम कर्मी जल्द बिजली बहाल करने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं परंतु मौसम के मिजाज को देखते हुए इसमें देर होने की संभावना है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!