संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
भवनाथपुर :से
कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट बैंक के कर्मियों के पडताड़ना से परेशान होकर मकरी निवासी सरजू साह ने भवनाथपुर थाना में आवेदन दे कर कारवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के मकरी छावनी टोला के सरजू साह ने दिए आवेदन में उल्लेख किया है की बीते रात्रि 8 बजे कैस्पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के चार-पांच कर्मी आए और मेरे बहू सरिता देवी के बारे में पूछते हुए मेरे से समूह लोन का ई एम आई कि मांग करने लगे। मैने जब बोला कि मैं कोई लोन नही लिया हूँ तो कैसा ई एम आई दूं। तो उक्त कर्मियों के द्वार मेरे साथ धक्का मुक्की मारपीट करते हुए खिंच कर गाड़ी पर बैठाने लगे। उक्त कर्मियों के बर्ताव से सरजू साह आहत होने की बात कही है।
इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है ।जल्द ही प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई किया जाएगा