![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
*ब्रेकिंग न्यूज*
अंबेडकर नगर
पीआरडी नौजवान की ऑन ड्यूटी अचानक तबीयत खराब होने से हुई मौत, जनपद मुख्यालय पर तैनात था रोडवेज पर दीनानाथ पीआरडी जवान, विभागीय कर्मचारियों द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाने पर चिकित्सक द्वारा बताया गया हार्ट अटैक की संभावना है जिससे उनकी मृत्यु हुई है। विभागीय कर्मचारियों द्वारा शव वाहन द्वारा मर्चरी हाउस लाया गया।विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई।