गाडरवारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
30 हजार रूपये कीमती अवैध मादक पदार्थ गाँजा सहित आरोपी गिरफ्त में
गाडरवारा । पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर अमित कुमार के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के निर्देशन में गाडरवारा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गाँजा सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के द्वारा जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिये ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में थाना गाडरवारा पुलिस ने दिनांक 17/03/2024 को थाना गाडरवारा की पुलिस टीम द्वारा ग्राम खैरी के कच्चे रास्ते बायपास रोड गाडरवारा में संदेह के आधार पर आरोपी संजू कुशवाहा पिता स्व.सोबरन कुशवाहा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कामती थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गवाहों के समक्ष उसके कब्जे से 2 किलो 960 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा जिसकी कीमत करीबन 30,000 रुपए है,जप्त की जाकर उक्त आरोपी को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया गया ।आरोपी संजू कुशवाहा पिता स्व.सोबरन कुशवाहा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कामती थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर के विरूद्ध थाना गाडरवारा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया जाकर आरोपी को ज्यूडीशियल रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना गाडरवारा,निरीक्षक उमेश तिवारी,के साथ सहायक उप निरीक्षक पुनीत कटारे,प्रधान आरक्षक भास्कर पटैल,वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी,आरक्षक बालकिशन रघुवंशी,आरक्षक सुजीत बागरी,आरक्षक दिनेश पटेल,आरक्षक मोहन चौरे,आरक्षक शिवम गुर्जर,आरक्षक कुलदीप सिकरवार,आरक्षक ऐश्वर्य वेंकट की सराहनीय भूमिका रही ।