Uncategorizedताज़ा ख़बरें

बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान विद्यार्थियों ने लिखा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कलेक्टर को पत्र

बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान
विद्यार्थियों ने लिखा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कलेक्टर को पत्र

अशोक संचेती…- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण मंत्रालय एवं मानव संसाधन विकास की एक संयुक्त पहल के रूप में समन्वित और अभिसरित प्रयासों के अंतर्गत बालिकाओं को संरक्षण और सशक्त करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की गई है | इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं को स्किल्स प्रदान करना, एजुकेशन में उनका एनरोल मेंट्स बढ़ाना, मासिक धर्मं से जुडी स्वच्छता के बारे में उन्हें जागरूक करना तथा बाल विवाह को समाप्त करना | बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ योजना से पूरे जीवन-काल में शिशु लिंग अनुपात में कमी को रोकने में मदद मिलती है और महिलाओं के सशक्तीकरण से जुड़े मुद्दों का समाधान होता है।
धमतरी जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता गाँधी के निर्देशन में बेटी बचाओं -बेटी पढाओं के प्रचार-प्रसार तथा सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगरी को 26000 पोस्ट कार्ड प्राप्त हुआ जिसे विकासखंड के समस्त स्कूलों में वितरण कर स्कूली बच्चों द्वारा चित्रकला,नारा, विचार,कविता आदि पोस्ट कार्ड में लिख कर अपने माता-पिता, सरपंच, सचिव, जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख, कलेक्टर, जिला के किसी भी अधिकारी, मुख्यमंत्री, राज्य एवं देश के किसी भी मंत्री तथा प्रधान मंत्री के नाम से बेटी बचाओं – बेटी पढ़ाओं का प्रचार प्रसार हेतु स्कूली बच्चों द्वारा पोस्ट कार्ड प्रेषित किया गया |

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!